हॉट ऑन वेब

जेल में कैदियों की पोशाक क्यों होती है काली – सफेद? जानिए इसके पीछे की वजह

जेल के बारे में तो हम सब जानते हैं, अक्सर हमने फिल्मों, टीवी सीरियल में भी ऐसा देखा है कि जब कैदियों को जेल में डाला जाता है तब उन्हे काले सफेद धारी वाले कपड़े दिए जाते हैं। इसके पीछे की आखिर वजह है क्या? क्यों कैदियों को यही काले सफेद धारी वाले कपड़े पहनाए जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।

Feb 19, 2022 / 05:09 pm

Arsh Verma

जेल में कैदियों की पोशाक क्यों होती है काली – सफेद? जानिए इसके पीछे की वजह

कैदियों का जीवन सामान्य नागरिक के जीवन से बेहद अलग होता है जेल में कैदियों को कड़ी पाबंदियों के बीच निगरानी में रखा जाता है। उन्हें खाने पीने से लेकर सारे काम खुद से करने पड़ते हैं। बाहरी दुनिया से कैदियों का कोई वास्ता नहीं रहता। आपने कई फिल्मों, धारावाहिकों में देखा होगा कि सजा पाने वाले कैदी एक विशेष तरह के कपड़े पहनते हैं। सफेद रंग के कपड़े और उनपर काले रंग की धारियां होती हैं। ऐसा नहीं है कि ये सब फिल्मों या धारावाहिकों में ही होता है, हकीकत में भी सजा पाने वाले कैदियों को ये ड्रेस दी जाती है।

कैदियों को इस तरह के कपड़े पहनने का कारण इतिहास से जुड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि 18वीं शताब्दी में अमेरिका में ऑबर्न सिस्टम को लाया गया। इस सिस्टम के तहत जेलों और कैदियों के रहन-सहन के नए नियमों को जोड़ा गया। कहा जाता है कि यहीं से आधुनिक जेलों की शुरूआत हुई। इसके बाद यहीं से कैदियों को ग्रे-ब्लैक कलर की धारीदार ड्रेस भी दी गई।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक जैसी ड्रेस तय होने से अगर कोई कैदी जेल से भाग जाता है तो उसे पकड़ने में मदद मिलती है। इसके पीछे का तर्क ये है कि इस तरह की ड्रेस बाहरी आदमी तो पहनता नहीं है, ऐसे में जब लोग फरार कैदी को देखेंगे तो पुलिस को सूचना देंगे और कैदी पकड़ा जाएगा।



यह भी पढ़ें

क्यों हमेशा पीले बोर्ड पर ही लिखे होते हैं रेलवे स्टेशन के नाम, जानिए इसके पीछे की रोचक वजह



 


कैदियों में अनुशासन बनाए रखने के लिए भी इस तरह की ड्रेस दी जाती है। “ग्रे-ब्लैक” स्ट्रिप वाली ड्रेस के पीछे एक और वजह है कि इसे “सिंबल ऑफ शेम” के तौर भी जाना जाता है जिससे अपराधियों को अपने किए अपराध पर पछतावा हो। लेकिन जब कैदियों के मानवाधिकार की बात को रखा गया तो सिंबल ऑफ शेम वाली बात को हटा दिया गया। इसके बाद 19वीं सदी में ड्रेस में बदलाव हुआ और काली-सफेद ड्रेस चलन में आई।
 


जिन कैदियों की सजा तय हो जाती है, उन्हें ही ये ड्रेस दी जाती है। इसके अलावा जो हिरासत में होते हैं, वो सामान्य कपड़े ही पहनते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया में कैदियों के लिए एक ही ड्रेस है। हर देश के कैदियों के लिए अपना अलग-अलग ड्रेस कोड होता है। अब ऐसे में भारत के कैदियों की बात करें तो अंग्रेजों के समय से ही ऐसी ड्रेस का चलन है जो आज तक चल रहा है।

यह भी पढ़ें

इस जगह कोई शख्स नही हुआ कोरोना से संक्रमित, जानिए क्या है वजह

Hindi News / Hot On Web / जेल में कैदियों की पोशाक क्यों होती है काली – सफेद? जानिए इसके पीछे की वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.