हॉट ऑन वेब

क्यों निर्भया के दोषियों को फांसी देने से पहले मिलेगा 14 दिन का वक्त? ये है इसके पीछे की असली वजह

देश दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग कर रहा है
निर्भया के परिवार वाले भी चाहते हैं फांसी इसी महीने में हो

Dec 14, 2019 / 12:08 pm

Prakash Chand Joshi

नई दिल्ली: मौजूदा समय में पूरा देश एक ही मांग कर रहा है और वो ये कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। वहीं साल 2012 से चल रहा ये केस अब भी अपने अंतिम दौर में नहीं पहुंच पाया है। कई प्रक्रियाएं अब भी बाकी हैं। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दया याचिका पर फैसला देना है, तो वहीं पटियाला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आना बाकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैसला आने के बाद भी निर्भया ( Nirbhaya case ) के दोषियों को फांसी देने में और 14 दिन का समय लग सकता है।

फांसी के दिन कैदियों के साथ किए जाते हैं ये जरूरी काम, निर्भया के दोषियों को भी गुजरना होगा इससे

क्यों लगेगा 14 दिन का अन्य समय?

दरअसल, जब राष्ट्रपति किसी भी दायर याचिका को खारिज करते हैं तो दया याचिका खारिज होने और उसके बाद ब्लैक यानी डेथ वारंट जारी होने के 14 दिन बाद फांसी दी जा सकती है। वहीं ब्लैक वारंट के बाद 14 दिन का समय दोषी को फांसी देने से पहले मानसिक तौर पर तैयार होने के लिए दिया जाता है। इस दौरान दोषी व्यक्ति अपने परिवार से मुलाकात कर सकता है। अपनी वसीयत बना सकता है और साथ ही अन्य काम भी कर सकता है। वहीं कोर्ट ने शत्रुघ्न चौहान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कई दिशा-निर्देश तय किए थे, जिसका अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। इसमें फांसी से पहले दोषी के परिवार को लिखित सूचना देने और दोषी को मानसिक तौर पर तैयार होने का मौका भी दिया जाएगा। ऐसे में निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी होने के बाद भी 14 दिन का अन्य समय फांसी होने में लग सकता है।

hanging2.png

सुप्रीम कोर्ट में नहीं है कोई तय सीमा

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के एक फैसले में दया याचिका के दाखिल करने और उसके निपटारे का कोई तय समय नहीं है। जबकि दोषी अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है जिस पर 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। जबकि ट्रायल कोर्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई किए जाने के अगले दिन यानी 18 दिसंबर को सुनवाई करेगी। दोषी विनय, मुकेश और पवन की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है। हालांकि, पुनर्विचार याचिका के बाद चारों दोषियों के पास सुप्रीम कोर्ट में ही क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने का रास्ता भी अभी बाकी है।

Hindi News / Hot On Web / क्यों निर्भया के दोषियों को फांसी देने से पहले मिलेगा 14 दिन का वक्त? ये है इसके पीछे की असली वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.