bell-icon-header
हॉट ऑन वेब

एक कोने से क्यों कटा होता है मोबाइल SIM Card? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसकी वजह

मौजूदा समय में मोबाइल फोन लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। हम रोजाना दूसरी चीजें साथ रखना भूल सकते हैं, लेकिन मोबाइल अगर भूल गए तो परेशानी बढ़ जाती है। क्या आप जानते हैं मोबाइल के सिम का एक कोना क्यों कटा होता है?

Aug 27, 2022 / 04:55 pm

धीरज शर्मा

Why Mobile Sim Card Is Cut From One Corner Many People does Not Know Reason

मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। एक दूसरे से संपर्क में रहने के साथ ही मनोरंजन के लिए भी अब मोबाइल फोन बेहतरीन जरिया बन चुका है। रोजाना लोग कई घंटों तक मोबाइल की स्क्रीन पर गुजार देते हैं। समय के साथ-साथ मोबाइल भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। इन्होंने लोगों के काम भी आसान कर दिए हैं। लेकिन अब भी मोबाइल को लेकर कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। इन्हीं में से एक है कि आखिर मोबाइल फोन के सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है?
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इस फोन का अहम हिस्सा होता है एक सिम कार्ड। इस सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ होता है। क्या आप जानते हैं कि मोबाइन फोन की सिम का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है? शायद नहीं।

दरअसल सिम कार्ड की मदद से ही मोबाइल में नेटवर्क आते हैं, जिससे हम कॉल, मैसेज या इंटरनेट चला पाते हैं। आपने सिम कार्ड को ध्यान से देखा होगा तो उसमें एक साइड कट लगा होता है, आइए विस्तार से जानते हैं ऐसा क्यों होता है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion : इस तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाना है बहुत मुश्किल, 2 फीसदी लोग ही हुए कामयाब

दुनियाभर में कई टेलिकॉम कंपनियां हैं जो सिम कार्ड बनाती हैं। ये सभी सिम कार्ड एक कोने से कटे होते हैं। हालांकि जब सिम आना शुरू हुए थे तब ऐसा नहीं होता था। शुरुआत में सभी सिम पूरे होते थे, यानी इनका कोई भी कोना कटा हुआ नहीं होता था। शुरुआत में मोबाइन फोन के सिम का आकार चौकोर ही होता था।

जब सिम कार्ड चौकोर आकार में आ रहे थे, तो अचानक इन कार्ड को कॉर्नर काटने की जरूरत क्यों महसूस की गई? ये ऐसा सवाल हो जो आपने जहन में आना लाजमी है। दरअसल चौकोर सिम कार्ड की वजह से लोगों को काफी परेशानी आती थी। कई बार तो लोग इसके सीधे और उल्टे हिस्से को भी समझ नहीं पाते थे।

ऐसे में कई बार लोग फोन में सिम को उल्टा डाल देते हैं, जिससे उनका फोन काम ही नहीं करता था। ऐसा करने से कई बार सिम भी खराब हो जाता जिससे टेलीकॉम कंपनियों का भी सिर दर्द बढ़ जाता था।

ऐसे में इस समस्या से निजात पाने और सिम के इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाने के मकसद से इसके कॉर्नर पर एक कट दिया जाने लगा। इस कट ही तरह बाद मोबाइल के अंदर ही सिम होल्डर भी बनने लगे ताकि लोग आसानी से उसमें अपनी सिम सही तरीके से डाल सकें। इसी तरीके को दुनियाभर की तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपनाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: क्या आपको इस तस्वीर में छिपे सभी तस्वीर दिखाई दिए? 15 सेकेंड में खोज लिए तो आप हैं Genius

Hindi News / Hot On Web / एक कोने से क्यों कटा होता है मोबाइल SIM Card? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसकी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.