टीवी का फेमस शो एक दिन अचानक से टीवी से गायब हो गया यानी की शो को बंद कर दिया गया। शो के बंद होने वजह सब यही जानते हैं कि ‘शक्तिमान’ के स्टंट के चलते काफी बच्चे मरने लगे थे। जिसको देखते हुए शो को बंद करना पड़ा था। लेकिन शायद ही कोई ‘शक्तिमान’ के बंद होने असल वजह जानता होगा। दरअसल ‘शक्तिमान’ पहले शानिवार को सुबह और मंगलवार को शाम को टेलिकॉस्ट किया जाता था। नॉन प्राइम टाइम होने के बावजूद भी शो काफी अच्छा चल रहा था। वहीं शो ‘दूरदर्शन’ को 3.80 लाख देता था। उस दौरान केवल विज्ञापनों के माध्यम से ही कमाई हुआ करती थी। ये शो करीबन 100 से 150 एपिसोड तक इसी प्रकिया में चलता रहा।
ये भी पढ़ें: प्यार में पागल इस शख्स ने कर डाली एक गुड़िया से शादी, मिला था एक होटल के कमरे में
वहीं एक इंटव्यू में ‘शक्तिमान’ यानी की मुकेश खन्ना ने बताया कि ‘दूरदर्शन’ (Doordarshan) की तरफ से मुझे कहा गया कि ‘शक्तिमान’ इतना फेमस शो है ऐसे में इसे रविवार को टेलिकॉस्ट करना चाहिए। वहीं उस दिन बच्चों की छुट्टी भी होती है। जिसकी वजह से ‘मुकेश खाना’ को शो को रविवार के दिन प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन को 7.80 लाख रूपये देने पड़े। इतनी बड़ी रकम देने के बाद शो एक दम से नीचे गिराने लगा। जिसकी वजह मुकेश खन्ना को काफी नुकसान होने लगा। वे कभी भी इस शो को बंद नहीं करना चाहते थे।