हॉट ऑन वेब

इस शहर को धीरे-धीरे जेल में तब्दील कर रहा है चीन, क्यों यहां के लोगों से डरते हैं नेता

चीन का काश्गर शहर बना जेल
यहां रहने वाले उइगर और अन्य मुस्लिमों पर रखी जाती है निगरानी
सबसे होती है पूछताछ और चेकिंग

Apr 18, 2019 / 02:25 pm

Priya Singh

इस शहर को धीरे-धीरे जेल में तब्दील कर रहा है चीन, क्यों यहां के लोगों से डरते हैं नेता

नई दिल्ली। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम चीन का काश्गर ( Kashgar ) शहर को जेल में बदल दिया गया है। हाल के दिनों में चीन का यह शहर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। काश्गर में उइगर मुस्लिम और अन्य मुस्लिम कैम्प मौजूद हैं। यहां हर जगह पर कैमरे लगे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर बनी मस्जिदों की निगरानी की जा रही है। यहां हर तरफ सुरक्षाकर्मी नज़र आते हैं।

कलंक फिल्म : इस मूवी को देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

 

यहां सुरक्षाकर्मी गुप्तचर बने हुए हैं। बंदूकों के साथ खड़े सुरक्षा कर्मी हर आने-जाने वाले की चेकिंग करते हैं। यहां उइगर ( Uyghurs community ) और मुस्लिम कैम्प के लोगों की एक पहचान पत्र दिया जाता है। हर दिन यहां सभी लोग लाइन लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

Tik Tok हो गया बैन, लेकिन फिर भी ये लड़की बन गई रातों-रात स्टार, जानें कौन है ये

Kashgar city turned into a prison

चेकपॉइंट पर मशीनें उनका चेहरा स्कैन करती हैं और इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत मिलती है। बता दें कि छोटे बच्चों से भी पूछताछ और उनकी चेकिंग होती है। यहां के लोगों को बाहरी मीडिया से बात करने की इजाज़त नहीं हैं। मुस्लिम कैंप में रह रहे लोगों की चेकिंग कभी भी की जाती है। कई बार कैंप के रह रहे लोगों के फोन और मैसेज पर निगरानी रखी जाती है।

9 साल की बच्ची की लग गई करोड़ों की लॉटरी, पिता की खुशी का ठिकाना नहीं

कौन हैं उइगर समुदाय के लोग

इस्लाम को मानने वाला उइगर समुदाय तुर्की से ताल्लुक रखता है। यह समुदाय चीन के सबसे बड़े और पश्चिमी क्षेत्र शिंजियांग प्रांत ( Xinjiang province ) में रहते हैं। जानकारों की मानें तो इनकी आबादी एक करोड़ के ऊपर है। इस क्षेत्र में जब से चीनी समुदाय हान की संख्या बढ़ी है और सेना की तैनाती जब से यहां हुई है तब से स्थिति बदल गई है। शिनजियांग प्रांत ( Xinjiang ) में रहने वाले उइगर मुस्लिम ‘ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ चला रहे हैं जिसका मकसद चीन से अलग होना है।

EVM को छोड़ बैलेट पेपर पर लौटा इंडोनेशिया, इन धनी देशों में भी बैन है EVM

Hindi News / Hot On Web / इस शहर को धीरे-धीरे जेल में तब्दील कर रहा है चीन, क्यों यहां के लोगों से डरते हैं नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.