हॉट ऑन वेब

वेटर ने एक हाथ पर बैलेंस की डोसे की 16 प्लेट्स; आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित, देखें वायरल वीडियो

दुनिया गज़ब के टैलेंट्स से भरी हुई है। आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के टैलेंट्स के वीडियो भी सामने आते रहे हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक वेटर अपना गज़ब का टैलेंट दिखा रहा है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 12:51 pm

Tanay Mishra

Waiter balances 16 plates of Dosa on his one hand

इस दुनिया में गज़ब का टैलेंट रखने वाले लोगों की कमी नहीं है। टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती और अक्सर ही लोगों का टैलेंट सामने आ ही जाता है। सोशल मीडिया के इस दौर में जहाँ पूरी दुनिया जैसे सिमट सी गई है। आज घर बैठे सोशल मीडिया पर दुनिया भर के कई लोगों का टैलेंट देखा जा सकता है। इस तरह के लोगों का टैलेंट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है और इनके वीडियो जल्द ही वायरल (Viral Video) भी हो जाते हैं। हाल ही में महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक वेटर के टैलेंट का ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया।

वेटर ने एक हाथ पर बैलेंस की डोसे की 16 प्लेट्स

आनंद महिंद्रा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक वेटर का गज़ब का टैलेंट दिखाई दे रहा है। यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का है, जिसमें कुक डोसा बना रहा है। कुक के पास में ही वेटर खड़ा हुआ है। कुक डोसे बना-बनाकर वेटर को देता जाता है और वेटर डोसे की सभी प्लेट्स को एक हाथ में लेता जाता है। वेटर डोसे की कुल 16 प्लेट्स अपने एक हाथ में लेकर उनको बैलेंस करता है और इसके बाद उन्हें कस्टमर्स को सर्वे भी करता है।


यह भी पढ़ें

इस महिला पुलिस ऑफिसर को देखकर गिरफ्तार करने की माँग करते हैं लोग, जानिए वजह

ओलंपिक में होनी चाहिए वेटर की प्रोडक्टिविटी शामिल


आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए वेटर की प्रोडक्टिविटी की तारीफ करते हुए कहा कि इसे ओलंपिक खेलों में शामिल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

छोटी बच्ची ने किया अपने पिता के साथ प्रैंक, वीडियो हुआ वायरल

Hindi News / Hot On Web / वेटर ने एक हाथ पर बैलेंस की डोसे की 16 प्लेट्स; आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित, देखें वायरल वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.