न्यूजीलैंड की रहने वाली 28 साल की जेसिका (Jess Quinn) जब सिर्फ 8 साल की थीं तब डॉक्टरों ने पता लगाया कि उन्हें कैंसर है। हुआ यूं कि वो अपनी बहन के साथ फुटबॉल खेल रही थीं जब उनका पैर टूट गया। डॉक्टरों ने उसे जोड़ने की कोशिश की मगर उसके 4-5 महीने बाद भी उनको चलने में बहुत दर्द होता रहा। जब उनकी जांच हुई तो पता चला कि उन्हें ऑस्टियोसार्कोमा (osteosarcoma) यानी हड्डियों का कैंसर है। ये कैंसर उन सेल में होता है जो हड्डियों का निर्माण करती हैं।
डॉक्टरों का प्रमुख लक्षय था कि वो जेसिका की जान बचा सकें क्योंकि कैंसर पैर से ऊपरी अंगों में फैल रहा था। डॉक्टरों के पास दो विकल्प थे। या तो वो हिप से ही पैर काट दें, मगर उसके बाद नकली पैर लगाना मुश्किल हो जाता क्योंकि प्रोस्थेटिक लेग घुटनों के सहारे फिक्स किए जाते हैं, या फिर जिस पैर में कैंसर है, उसके अच्छे भाग को ही घुटने की तरह इस्तेमाल किया जाए।
जेसिका को जीना था, इसलिए डॉक्टरों ने भी चुनौती स्वीकार की और उनके पूरे पैर के निचले हिस्से को आधा काटकर घुटने की जगह पर फिक्स कर दिया। इस तरह जेसिका के दूसरे पैर में उनका तलवा और उंगलियां हैं जिसे घुटने की तरह इस्तेमाल किया जाता है और उसी के सहारे जेसिका नकली पैर लगाती हैं।
जेसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपनी इस कंडीशन से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब वो लोगों को मोटीवेट करती हैं कि उन्हें अपने शरीर को वैसे ही अपना लेना चाहिए जैसे वो असल में है। अब वो खुलकर डांस भी कर लेती हैं। जेसिका एक लेखिका बन चुकी हैं और उनके मोटिवेशनल पोस्ट लोगों को बहुत पसंद आते हैं।