हॉट ऑन वेब

ये स्कूल की परेड है या पुलिस भर्ती अभ्यास? वीडियो देखने के बाद आपके मन में भी उठेगें सवाल

गणतंत्र दिवस आने से पहले ही स्कूलों में कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बच्चे और टीचर इसकी तैयारी में लग गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर स्कूल में हो रही तैयारी की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये बच्चे पुलिस और सेना की परेड को टक्कर दे सकते हैं।

Dec 23, 2022 / 02:08 pm

Archana Keshri

School Children performing an amazing parade like Soldiers, Video goes Viral on Social Media

जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस नजदीक आता है, स्कूल परेड की तैयारी शुरू कर देते हैं। इस परेड के लिए स्कूल के शिक्षक छात्रों से खूब तैयारी करते हैं। क्योंकि कई महत्वपूर्ण अतिथि इन आयोजनों के लिए स्कूल आते हैं, साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद हैं। इसलिए, शिक्षक यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि छात्रों द्वारा सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए और परेड का आयोजन किया जाए। इसलिए शिक्षक मुख्य आयोजन से पहले छात्रों से काफी अभ्यास लेते हैं। फिलहाल एक स्कूल में छात्रों की परेड का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, इसे देखकर किसी को आश्चर्य नहीं होगा कि ये बच्चे परेड में हैं या पुलिस भर्ती की अभ्यास में।
पुलिस और सेना की तरह बच्चे कर रहे परेड
इस वीडियो में परेड के लिए बच्चों का उत्साह देखकर आपको अपने बचपन की परेडों की याद जरूर आ जाएगी। इस वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे परेड की प्रैक्टिस करते पुलिस या सेना के जवानों की तरह ही परेड करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल के मैदान में बेहद सतर्क मुद्रा में खड़े हैं। ये सभी परेड की प्रैक्टिस कर रहे हैं और बेहद फुर्ती से हाथ-पैर हिलाते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1605530128032796673?ref_src=twsrc%5Etfw
छोटी उम्र में इतनी बारीकी से परेड करना आसान काम नहीं
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इन स्कूली बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में इतनी बारीकी से परेड करना कोई आसान काम नहीं है। बच्चों द्वारा किए गए गजब के तालमेल के साथ परेड की प्रैक्टिस को देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि अगर इतनी छोटी उम्र में ये बच्चे इस तरह से परेड कर रहे हैं, तो बड़े होने के बाद तो ये इसमें पारंगत हासिल कर सकते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस परेड को देखने के बाद लग रहा है कि ये बच्चे पुलिस और सेना की परेड को टक्कर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

यह महिला बैठे-बैठे बन जाती है पत्थर! जानते हैं क्यों?

Hindi News / Hot On Web / ये स्कूल की परेड है या पुलिस भर्ती अभ्यास? वीडियो देखने के बाद आपके मन में भी उठेगें सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.