इस वीडियो में परेड के लिए बच्चों का उत्साह देखकर आपको अपने बचपन की परेडों की याद जरूर आ जाएगी। इस वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे परेड की प्रैक्टिस करते पुलिस या सेना के जवानों की तरह ही परेड करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल के मैदान में बेहद सतर्क मुद्रा में खड़े हैं। ये सभी परेड की प्रैक्टिस कर रहे हैं और बेहद फुर्ती से हाथ-पैर हिलाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इन स्कूली बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में इतनी बारीकी से परेड करना कोई आसान काम नहीं है। बच्चों द्वारा किए गए गजब के तालमेल के साथ परेड की प्रैक्टिस को देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि अगर इतनी छोटी उम्र में ये बच्चे इस तरह से परेड कर रहे हैं, तो बड़े होने के बाद तो ये इसमें पारंगत हासिल कर सकते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस परेड को देखने के बाद लग रहा है कि ये बच्चे पुलिस और सेना की परेड को टक्कर दे सकते हैं।