ऐसा इसलिए क्योंकि ये सड़क देखने में किसी विशालकाय शिवलिंग की तरह दिखती है। सड़क को जिसने भी पहली बार देखा उसे ये एक नजर में कोई बड़ा सा शिवलिंग ही लगा। इसका आकार हुबहू शिवलिंग की तरह ही है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: तस्वीर खोलेगी आपके व्यक्तित्व का राज, ऑप्टकिल भ्रम वाली इस तस्वीर आपको पहले क्या दिखा? कहां है भारत की आखिरी सड़क?
देश की आखिरी सड़क धनषकोडी में है। धनषकोडी तमिलनाडु में स्थित है। सोशल मीडिया पर इस सड़क का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, इस सड़क को देश की आखिरी सड़क बताया जा रहा है।
इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे है। सिर्फ 15 सेकेंड के वीडियो में इस सड़क को कई अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। आसमान से ये सड़क किसी बड़े शिवलिंग की तरह नजर आती है। भारत और श्रीलंका बॉर्डर पर है ये सड़क
जिस गांव में यह सड़क स्थित है वह गांव भारत और श्रीलंका की सीमा पर पड़ता है। यह पाकिस्तानी जलसंधि में एक बालू के टीले पर बना हुआ है।
यह गांव भारत की आखिरी जमीन है और यहीं पर भारत की आखिरी सड़क भी है। वीडियो में यह सड़क हर तरफ से पानी से घिरी हुई नजर आती है।
यह भी पढ़ें – इंसानों के होठों की तरह होती इस खास पौधे की पत्तियां, देखकर पहली बार में यकीन करना मुश्किल