हॉट ऑन वेब

ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, टिकट के लिए चुकाने पड़ेंगे 19 लाख

ट्रेन में सफर करते हुए लोग खूबसूरत रास्तों और वादियों का आनंद लेते हैं। मगर भारत की इस मंहगी ट्रेन का सफर करना एक अलग अनुभव होगा। इसमें आप खूबसूरत वादियो और रास्तों के साथ-साथ खूबसूरत ट्रेन के नजारे का भी आनंद ले सकते हैं। इस ट्रेन में 5 स्टार होटल से भी ज्यादा सुविधाएं मौजूद हैं।

Dec 17, 2022 / 02:54 pm

Archana Keshri

Viral Video: Man Gives Tour Of Maharajas’ Express, Ticket Cost ₹ 19 Lakh

हम में से ज्यादातर लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी रेलगाड़ी में यात्रा जरूर की होगी। चाहे वो किसी लोकल ट्रेन से पास के किसी स्टेशन पर हो या फिर दूसरे राज्य से अपने नानी या दादी के घर जाने के लिए। भारत में ज्यादातर लोग फ्लाइट की तुलना में रेलवे को ज्यादा तरजीह देते हैं, क्योंकि यह अभी भी परिवहन का एक सस्ता साधन है। भारतीय रेलवे की यात्रा का किराया आमतौर पर बहुत हीं कम होता है। इसकी कीमत इतनी होती है कि आम लोग इसे अफ्फॉर्ड कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे में एक ऐसी ट्रेन भी है, जिसकी टिकट हवाई जहाज के किराए से भी महंगी है।
ट्रेन की सुविधाएं देख भूल जाएंगे फ्लाइट
इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है। इस ट्रेन का किराया करीबन 19 लाख रुपए है। इस ट्रेन की देखरेख आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है। ये एक लग्जरी ट्रेन है और इसकी सुविधाएं देखकर आप फ्लाइट को तो भूल ही जाएंगे, साथ ही आपको 5 स्टार होटल भी फीके लगने लगेंगे। यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से होती हुई आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है।
ट्रेन में मौजूद है सारी सुविधाएं
इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन हैं। हर केबिन में फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है। इसमें खाने की जगह और दो मास्टर बेडरूम शामिल हैं। इस ट्रेन में यात्रा किसी शाही सफर से कम नहीं है। इस ट्रेन में यात्रियों को बटलर की सुविधा मिलती है, जबकि ये 4 अलग रूट पर 7 दिनों के लिए ट्रैवल करवाती है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखी है यह बात
इस ट्रेन के अलग-अलग रूट्स हैं, जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ शामिल हैं। महाराजा एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, “महाराजा एक्सप्रेस अपने मेहमानों को खास तरह का अनुभव देता है। इस सफर में आपको शाही अनुभव मिलेगा जिसमें मेहमान नवाजी का लुत्फ और भारत के सबसे खूबसूरत यात्रा स्थल को देखने का आनंद मिलेगा। यह अनुभव हर एक आदमी को खास महसूस कराता है।”
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gehxa
ट्रेन के अंदर के लुक की वीडियो हो रही वायरल
इस ट्रेन की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। ट्रेन के अंदर का लुक देखकर आपको शायद अपनी आखों पर यकीन नहीं होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ट्रेन के डिब्बे को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है। ट्रेन की सिटिंग रूम में सोफा, टेबल, पर्दे, लैंप, टेबल आदि रखे हैं. अंदर एक खूबसूरत बेडरूम है जिसमें टीवी से लेकर अन्य सुख सुविधाएं हैं। इसे देखने के बाद शायद आपका भी मन हो रहा होगा कि आप इसका सफर करें। लेकिन आपको बता दें, अगर आप भी इस ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 19 लाख रुपए चुकानें पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

94 लाख में बिकी कचरे के ढेर में मिली पुरानी जींस, वजह जानकर हैरान रह गई दुनिया

Hindi News / Hot On Web / ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, टिकट के लिए चुकाने पड़ेंगे 19 लाख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.