हॉट ऑन वेब

शख्स के पैर पकड़ कर खाना मांगने वाले बंदर की फोटो वायरल! आंखों में दिख जाएगी पापी पेट की निर्दयता

आमतौर पर देखा जाता है कि हमारे घरों में खाने के बाद भी काफी खाना बच जाता है, जिसे हम फेक देते हैं।

Nov 17, 2018 / 01:59 pm

Sunil Chaurasia

monkey

शख्स के पैर पकड़ कर खाना मांगने वाले बंदर की फोटो वायरल! आंखों में दिख जाएगी पापी पेट की निर्दयता

नई दिल्ली। आज एक बार फिर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक ऐसी तस्वीर दिखी, जिसने मेरे दिल को झकझोर कर रख दिया। इस तस्वीर को देखने के बाद आपको भी ज़ोर का झटका लगेगा। फेसबुक पर Shayari…khamosiyo ke Alafaz नाम के पेज पर 15 नवंबर को एक लंगूर बंदर की तस्वीर पोस्ट की गई थी। साहिल शर्मा नाम के एक यूज़र ने तस्वीर को पेज पर पोस्ट किया। साहिल ने इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा- मै भी भूखा हूँ कुछ मुझे भी दे दो, जुबान ही नहीं है.. पेट तो मेरे भी है। साहिल द्वारा लिखे गए इस कैप्शन में मानो बंदर अपना दर्द बयां कर रहा हो।
तस्वीर में आप देखेंगे कि एक लंगूर किसी शख्स के पैर को अपने दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है, और उसकी आंखों में साफतौर पर पापी पेट की निर्दयता को देखा जा सकता है। तस्वीर में एक थैला भी नज़र आ रहा है। इसके अलावा एक अन्य शख्स के हाथ भी नज़र आ रहे हैं, जिसने कुछ ब्रेड पकड़े रखे हैं। तस्वीर में बंदर को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह काफी भूखा है और कुछ खाने के लिए मांग रहा है। हालांकि हम इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट है, जिसे तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि हमारे घरों में खाने के बाद भी काफी खाना बच जाता है, जिसे हम फेक देते हैं। धरती पर सभी प्राणियों में इंसान को सबसे समझदार बताया गया है, लिहाज़ा हम अपने खाने-पीने का प्रबंध कर सकते हैं। लेकिन शहरों में गुज़ारा करने वाले जानवरों को खाने-पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी बेज़ुबानों को खाना नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों पशु-पक्षी रोज़ाना बिना खाए-पिए ही सो जाते हैं। हम अपने पाठकों से गुज़ारिश करते हैं कि वे घर में बने खाने में से थोड़ा खाना जानवरों को भी खिलाएं। ताकि इंसानों की तरह जानवर भी भोजन कर सकें।

Hindi News / Hot On Web / शख्स के पैर पकड़ कर खाना मांगने वाले बंदर की फोटो वायरल! आंखों में दिख जाएगी पापी पेट की निर्दयता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.