गलत पासवर्ड डालने की मिली इतनी बड़ी सजा, मामला जान आप भी पड़ जाएंगे हैरत में
दरअसल, चीन के ताओकिया गांव के रहने वाले लोगों ने आपस में पैसे इकट्ठे करके 3 किलोमीटर लंबी सड़क पर पूरी 1 हजार स्ट्रीट लाइट्स ( street lights ) लगवा दी। आखिर गांव वालों ने ऐसा क्यों किया ये भी जान लीजिए क्योंकि इसके पीछ की बात बड़ी ही मजेदार है। जिस सड़क पर ये स्ट्रीट लाइट्स लगवाई गई है वो सड़क शीआन इंटरनेशल ट्रेड एंड लॉजिसटिक्स पार्क का हिस्सा है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके की ज्यादा जमीन पर खेती होती है, लेकिन जल्दी ही यहां बुलडोजर चलने वाला है।
सेल्फी लेते समय महिला को खराब लगता था पेट का तिल, डॉक्टर से कराई जांच तो सामने आई ये भयानक सच्चाई
वहीं गांव वालों को इस बात का जैसे ही पता चला तो उन्होंने सरकार से ज्यादा मुआवजा ( compensation ) लेने के लिए ये तरकीब निकाली। गांव वालों ने आपस में बातचीत करके यहां 1 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगवा दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी तो इन लाइट्स को भी हटाया जाएगा, जिसके बदले में सरकार गांव वालों को इनका भी मुआवजा देगी। वहीं अब ये मामला चीन के सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल ( Viral ) हो रहा है।