वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोविंदा मानव पिरामिड बनाकर ऊपर चढ़ता है और हांडी को फोड़ने की कोशिश करता है। उससे हांडी नहीं फूटती तो दूसरा युवक मानव पिरामिड पर चढ़ जाता है और खुद उसे तोड़ने में जुट जाता है। वो लगातार 23 बार हांडी पर पत्थर से हमला करता है और जोर लगाता है लेकिन ये हांडी नहीं टूटती। इसके बाद वो मायूस होकर अपना सिर हिलाता है कि ये नहीं टूटने वाला।
इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहता। वो ध्यान से इस घटना को देख रहे होते हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग भी काफी हैरान हुए और जिसने इस हांडी को बनाया है उसे ढूँढने की बात करने लगे। कई तो उसकी कला की सराहना कर रहा है।
इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहता। वो ध्यान से इस घटना को देख रहे होते हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग भी काफी हैरान हुए और जिसने इस हांडी को बनाया है उसे ढूँढने की बात करने लगे। कई तो उसकी कला की सराहना कर रहा है।
एक यूजर ने तो ट्वीट कर लिखा, “ऐसा लगता है ये दही हांडी अंबुजा सीमेंट से बनी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस दही हांडी को बनाने वाले कुम्हार को पूरा गांव ढूंढ रहा है।”