आज हम आपको ऐसी ही एक बिल्ली के बारे में बताने जा रहे है जिसका चेहरा थोड़ा जुदा है और यहीं खासियत इसे बाकी जानवरों ( Animals ) से अलग बनाती है। इस बिल्ली का नाम कीमेरा ( Quimera ) है और इसका यह नाम उसकी जेनेटिक स्थिति जिसे चिमेरा कहा जाता है उस पर रखा गया है।
बच्चे ने चिल्लाकर गाया सपना का गाना, हंसी से लोगों के पेट में हुआ दर्द…देखें Viral Video
इस जेनेटिक डिसोडर के कारण जानवरों में एक से ज्यादा रंग होते है। यह वजह भी है कि यह बिल्ली औरों से अलग दिखती है। इसलिए कई लोगों के बिल्ली की शक्ल को लेकर अलग-अलग मत है। कुछ लोग कहते है कि बिल्ली बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखती है तो कुछ का मानना है कि यह बेहद डरावनी है।
बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए स्टूडेंट ने अपने ही भाई का किया किडनैप
अगर आप बिल्ली को करीब से देखेंगे तो पाएंगे कि इसके कई रंग है। कमर के निचले हिस्से से यह डार्क ब्लू कलर की है। इसके अलावा भी इस बिल्ली के शरीर के कई हिस्सों पर अलग रंग देखा जा सकता है। सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर बिल्ली के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।