नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक चिड़ियाघर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो भूरे भालुओं (brown bears) शहद खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन भालुओं को शहद खाता देख हर कोई Cute बोल रहा है। इस मजेदार को वीडियो को Bronx Zoo चिड़ियाघर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “जब भूरे भालुओं को मिल जाता है शहद’। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
•Jan 13, 2021 / 10:46 pm•
Vivhav Shukla
Hindi News / Videos / Hot On Web / जमीन पर पड़ा दिखा शहद तो भालुओं ने शुरू कर दी Honey पार्टी, देखें मजेदार Video