हॉट ऑन वेब

सोशल मीडिया पर डोंड ड्रिंक एंड ट्वीट का नारा हुआ बुलंद, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

Twitter Post : डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव स्लोगन से प्रेरित हुआ ट्विटर
ट्विटर के अनोखे ट्वीट को अब तक लगभग 92 हजार से ज्यादा बार किया गया री-ट्वीट

Jan 13, 2020 / 02:58 pm

Soma Roy

Twitter Post

नई दिल्ली। शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह के लिए डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का नारा दिया जाता है। मगर अब नशे में लोगों को फालतू के ट्वीट करने से रोकने के लिए ट्विटर ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने यूजर्स को ‘डोंट ड्रिंक एंड ट्वीट’ के लिए कहा है। ट्विटर के इस नारे पर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
मालूम हो कि ट्विटर ने अपने यूजर्स को ‘डोंट ड्रिंक एंड ट्वीट’ से एक चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए एक कैंपेन चलाया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे नशे में कोई गलत ट्वीट न करें। मगर 11 जनवरी को ट्विटर की ओर से पोस्ट किए गए इस ट्वीट को लेकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। किसी का कहना है कि अब घर पर भी एलकोहल से दूर रहना पड़ेगा। वहीं कुछ ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर शेयर करते हुए इस बारे में सोचने की बात कही। इस ट्वीट को अभी तक करीब 92 हजार से अधिक री-ट्वीट किया गया है। जबकि इसमें 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Hindi News / Hot On Web / सोशल मीडिया पर डोंड ड्रिंक एंड ट्वीट का नारा हुआ बुलंद, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.