15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिसेंस डायना नही थी अपनी शादी से खुश, करना चाहती थी आत्महत्या जानें उनसे जुड़ी कुछ यादें

राजकुमारी डायना की आज 23वीं पुण्यतिथि है। राजकुमारी का जन्म 1 जुलाई 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में हुआ था।

4 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 31, 2020

8.jpg

नई दिल्ली। राजकुमारी डायना की आज 23वीं पुण्यतिथि है। वेल्स की राजकुमारी डायना आज हमारे बीच नही है लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी हमारे बीच ताजा है। एक राजकुमारी होने के बाद भी साधारण सी जिंदगी जीने की लालसा रखने वाली यह राजकुमारी का जन्म 1 जुलाई 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में हुआ था।

1_5.jpg

माता-पिता के बीच तलाक होने की वजह से वो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाई थीं लेकिन किसी तरह से स्कूली शिक्षा के बाद डायना लंदन में काम करने लगी थी। बचपन से ही उनका स्वभाव बड़ा ही स्वाभीमानी था यहां तक कि वो अपने माता पिता से भी खर्च लेना भी पसंद नही करती थीं। इसलिए एक बार जब उनके पास पैसे नही थे तब उन्होंने दाई, कुक किंडरगार्टन में सहायक के रूप में काम किया था।

6.jpg

29 जुलाई 1981 को प्रिंस ऑफ़ वेल्स ने डायना के साथ शादी कर ली। मन में अनेक सपने सजाए डायना ने जब राज महल में कदम रखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही था शादी के समय डायना 20 साल की थीं। लेकिन डायना की खुशी गम में तब बदल गई जब उन्हें शादी के कुछ हफ्ते बाद ही प्रिंस की असलियत का पता चला। जिससे प्रिंसेस डायना ने अपने हाथ की कलाइयां तक काटने की कोशिश की थी। कहा जाता है कि प्रिंसेस डायना को प्यार में मिले धोखा का दर्द इतना हुआ था कि उन्होंने रेजर ब्‍लेड से अपनी कलाइयां काटने की कोशिश की थी। एंड्रयू मॉर्टन की किताब 'डायना-हर ट्रू स्‍टोरी' के अनुसार डायना के लिए बालमोराल में हुआ हनीमून एक भयानक सपने की तरह था।

5_1.jpg

कहा जाता है कि प्रिंसेस डायना को प्यार में मिले धोखा का दर्द इतना हुआ था कि उन्होंने रेजर ब्‍लेड से अपनी कलाइयां काटने की कोशिश की थी। एंड्रयू मॉर्टन की किताब 'डायना-हर ट्रू स्‍टोरी' के अनुसार डायना के लिए बालमोराल में हुआ हनीमून एक भयानक सपने की तरह था।

4_1.jpg

शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायना ने कहा कि वह चार्ल्‍स से बहुत प्‍यार करती थीं उनको देखने के बाद में इतनी पागल हो जाती थी कि प्रिस से अपनी नजरें तक नहीं हटा पाती थी। 'मैं अपने आप को दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की समझती थी। लेकिन ये सब मात्र धोखा था।मैंने चार्ल्‍स पर भरोसा किया था लेकिन जब मैनें चार्ल्‍स को कैमिला से फोन यह कहते सुना कि वो अपनी शादी से छुटकारा पाना चाहते है तो तो मेरे सारे सपने चकनाचूर हो गए।

2_4.jpg

किसी तरह से अपनी शादी को बचाते हुए डायना ने एक साल के भीतर ही अपनी पहली संतान प्रिंस विलियम्स को जन्म दिया था। डायना हमेशा से अपने बच्चे प्रिंस विलियम्स की परवरिश एक साधारण लोगों की तरह करना चाहती थी इसलिए उन्होने बच्चे के लिए निजी टीचर रखने के बजाय स्कूल भेजा। इसके बाद 15 सितंबर 1984 को उन्होंने दूसरे बच्चे प्रिंस हैरी को जन्म दिया। राजकुमारी डायना समाजसेवा के प्रति काफी जागरूक रही हैं। काफी लंबे समय तक वो मदर टेरेसा के साथ जुड़कर भी काम किया।

photo_2020-08-31_17-35-53.jpg

लेकिन 31 अगस्त 1997 का वो काला दिन जब अपने दोस्त डोडी अल फायेद के साथ डिनर पर निकलीं डायना का कार का एक्सीडेंट के दौरान निधन हो गया। उनके जाने से वो अपने सारे दर्द अपने साथ ले गई। और लोगों के लिए छोड़ गई एक खुशी की मुस्कुराहट।