हॉट ऑन वेब

‘चिकन लेग पीस’ सामने देख उस पर टूट पड़ा मुर्गा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

मुर्गे ने कुछ इस अंदाज में खाया Chicken Leg Piece
सोशल मीडिया (Soical Media) पर वायरल हो रहा है वीडियो

Mar 06, 2020 / 03:32 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। टिकटॉक (TikTok) पर करोड़ों लोग रोजाना वीडियो बनाते हैं। अपने वीडियो को वायरल (TikTok Viral Video) करने लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लोगों को इतना पसंद आ रहा हैं कि लोगों ने इसे ट्रेंड (Trending) करना शुरू कर दिया है।

शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से चुराया बेशकीमती नेकलेस,सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई पूरी वारदात

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स मुर्गे (Chicken) को चिकन लेग पीस (Chicken Leg Piece) खाने लगता है। शुरूआत में लगता है कि मुर्गा चिकन पीस नहीं खाएगा लेकिन कुछ देर बाद वो बड़े चाव से से चिकन का आनंद उठाने लगता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है।

एक मंडप, दो दुल्हन…शादी के बाद दोनों को छोड़कर दूल्हा हुआ फरार

बता दें इस वायरल वीडियो को lukemil4 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में शख्स मुर्गे के सामने चिकन लेग पीस रखता है और कहता है कि मेरे हाथ में चिकन का लेग पीस (Chicken Leg Piece) है। देखिए मेरे चिकन (Chicken) को चिकन कैसा लगता है। शख्स के इतना बोलने के बाद ही मुर्गा (Cock), चिकन लेग पीस को खाने लगता है।

यहां देखिए वीडियो

Hindi News / Hot On Web / ‘चिकन लेग पीस’ सामने देख उस पर टूट पड़ा मुर्गा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.