क्या है दावे में
फेसबुक पर ‘सुषमा स्वराज जि राष्ट्रपति हो’ नाम के पेज से एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला घर में मंदिर के सामने गुजराती गाने पर गरबा करती हुई दिख रही है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये बुजुर्ग महिला पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है ‘पीएम नरेंद्र मोदी की मां Hiraa ban’ इसके बाद इसी दावे के साथ लोगों ने इस वीडियो को आगे भी शेयर किया।
पता लगाई सच्चाई
हमने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि जिस बुजुर्ग महिला को पीएम मोदी की मां हीरा बेन बताया जा रहा है। दरअसल, वो हीरा बेन नहीं बल्कि कोई अन्य बुजुर्ग महिला है। पड़ताल के दौरान हमें पुदुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी द्वारा 20 अक्टूबर 2017 को पोस्ट किया यही वीडियो मिला। इसमें उन्होंने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया। यानि उन्होंने भी इस बुजर्ग महिला को पीएम मोदी की मां बताया।
पहले भी किया जा चुका है दावा
लेकिन किरण बेदी ने इसके बाद में एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग महिला को पहचानने में गलती कर दी। लेकिन ये यूट्यूब चैनल्स ये बताना भूल गए। दरअअसल, हर साल नवरात्र के मौके पर इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जाता रहा है। वहीं कई यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया है। लेकिन ये दावा पूरी तरह फेक और गलत है।