हम बात करें है ब्रिटेन के हैमिलटन पैलेस की। इसको घोस्ट हाउस ऑफ़ ससेक्स भी कहा जाता है। यह पैलेस यूके की महामरानी के महल से भी काफी बड़ा है। जोरों-शोरों से इसका निर्माण शुरु हुआ था, लेकिन आज तक इसको पूरा नहीं किया जा सका। ऐसा कहा जाता है कि आस पास के डर की वजह से इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका।
इमारत के अंदर से गुजरती है ट्रेन, देखिए हैरान कर देना वाला Video
सालों बाद भी अधूरा
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआत साल 1985 में हुई थी। यह यूके के बकिंघम पैलेस से भी बड़ा है। चार अरब खर्च हो जाने के बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इतनी मोटी रकम खर्च होने के बाद भी यहां पर कोई रहना पसंद नहीं करता है। यह महल जंगलों के बीच स्थित है।
अब दाढ़ी वाली लेडी की तस्वीरें वायरल, महिला ने किया चौंका देने वाला खुलासा
कोई नहीं जा सकता अंदर
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस दरवाजे पर लिखा है कि कोई अंदर ना जाए, ना अब तक कोई यहां रहा है। ना ही भविष्य में यहां किसी की रहने की उम्मीद है। इस अधूरे महल की वजह से इसके आसपास रहने डर है। लोग इसको भूतों का घर मानते हैं।
फिर से हो रहा है काम शुरू
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे वायरल हो रही है। ड्रोन से ली गई फोटो में दिख रहा है कि ऐ बार फिर से इसका काम शुरू होने जा रहा है। अंदर के नजारे की बात करे तो यह काफी ग्रैंड है। इसमें बहुत बड़ा गार्डन है जिसमें फवारा भी लगा हुआ है।