Exam की वजह से मां ने नहीं खेलने दिया Pubg, गुस्से में आकर छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम मिजोरम
Mizoram के सायरंग के रहने वाले एक छोटे से बच्चे से गलती से एक चूजे के ऊपर साइकिल
cycle चढ़ गई। लेकिन इस बच्चे ने इसके बाद जो किया उसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, चूजे पर साइकिल चढ़ने के बाद इस मासूम ने चूजे को साइड में रखा और भागकर अपने घर से जो भी उसके पास थोड़े बहुत पैसे थे वो लेकर आया। इसके बाद वो चूजे का इलाज कराने के लिए उसको लेकर अस्पताल
hospital पहुंच गया और इस बच्चे की ये मासूमियत भरी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर
वायरल viral हो रही है।
href="https://www.patrika.com/hot-on-web/raja-made-the-evm-machine-from-gold-and-silver-4372811/" target="_blank" rel="noopener"> इस शख्स ने बनाई इतनी महंगी EVM मशीन, चुनाव आयोग के भी खरीदने में छूट जाएंगे पसीने
बच्चे की इस फोटो में देखा जा सकता है कि उसके एक हाथ में चूजा और दूसरे हाथ में कुछ पैसे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं। सब बच्चे की मासूमियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं बात अगर इस फोटो की करें तो ये एक संदेश भी दे रही है। दरअसल, जहां सड़क दुर्घटना के बाद कई लोग चोटिल व्यक्ति को अस्पताल न ले जाकर वहां से निकल जाते हैं, तो वहीं इस बच्चे ने एक सटीक उदाहरण पेश किया है।