scriptये फोटो पेश कर रही हैं इंसानियत की मिसाल, हर तरफ हो रही है चर्चा | Patrika News
हॉट ऑन वेब

ये फोटो पेश कर रही हैं इंसानियत की मिसाल, हर तरफ हो रही है चर्चा

इन लोगों की हर कोई कर रहा है तारीफ

Aug 18, 2019 / 12:48 pm

Prakash Chand Joshi

example of humanity
1/5

इस तस्वीर में एक आदमी कुत्ते को पानी में लेकर गया हुआ है। दरअसल, हर शाम को ये आदमी अपने बीमार कुत्ते को एक झील में ले जाता है क्योंकि ये पानी उसके दर्द को कम करने में मदद करता है।

example of humanity
2/5

ताइवान में जैकलिन किप्लीमो एक मैराथन में एक विकलांग धावक की मदद करती है। वो धावक को पानी देते हुए नजर आ रही है।

example of humanity
3/5

ये शख्स हर रविवार को न्यूयॉर्क की सड़कों पर रहने वाले बेघरों के मुफ्त में बाल काटता है।

example of humanity
4/5

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक आदमी छाते की मदद से एक डूबती हुई बिल्ली को बचा रहा है। ये फोटो इंसानियत की मिसाल कायम कर रही है।

example of humanity
5/5

यहां दो नार्वे के लोग महासागर में डूबते हुए एक मेमने के बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / ये फोटो पेश कर रही हैं इंसानियत की मिसाल, हर तरफ हो रही है चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.