इस सांप का नाम ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python) है।
ये पाइथन ग्रीन शेड्स में आता है।
•Jun 07, 2020 / 10:06 pm•
Vivhav Shukla
दुनिया का सबसे महंगा सांप ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python) है।
वेबसाइट द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक इस पाइथन सांप की कीमत करोड़ों रुपये में होती है।
सांप की ये प्रजाति इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनिया या न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है
ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python) लंबाई में 2 मीटर लंबा और 1.6 किलोग्राम वजनी हो सकता है। फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन ज्यादा लंबी और भारी होती हैं।
इंडोनेशिया में ये सांप बहुत पॉपुलर हैं, अपनी करोड़ों की कीमत के चलते इनकी स्मग्लिंग भी जोरों पर होती है।
Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / दुनिया का सबसे महंगा सांप, कीमत इतनी कि खरीदा जा सकता है एक छोटा Airplane !