हॉट ऑन वेब

WHO ने कोरोना को किया महामारी घोषित, जानें क्या होती है महामारी

दुनिया में तेजी कोरोना ( Corona ) के तेजी से प्रसार होने की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है।

Mar 12, 2020 / 11:04 am

Piyush Jayjan

World Health Organization declares coronavirus crisis a pandemic

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के डर से अब पूरी दुनिया दहशत में है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब तक एक लाख से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्‍या 4,300 के पार पहुंच गई है।

इस बिमारी को तेजी से बढ़ता देख विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के प्रमुख ने कोरोना वायरस को अब महामारी ( Pandemic ) का नाम दे दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने संवाददाताओं से कहा कि हमने कोरोना की जैसी महामारी कभी नहीं देखी है।

कोरोना वायरस से डरे भगवान, पहनाया गया मास्क

चीन ( China ) के हुबोई प्रांत में कोरोना ने जिस तरह का खौफ फैलाया उसका मंजर कुछ अलग है। यहीं वजह भी है कि वुहान शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया था। चीन के बाद इटली पर कोरोनावायरस का ख़ौफ हावी है। इटली में सिर्फ एक दिन में 133 लोग मारे गए हैं और अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि ईरान में भी हालात गंभीर हैं।

किसे कहते है महामारी

किसी भी नई बीमारी के तेजी से फैलने पर उसे महामारी का नाम दिया जाता हैं। एक इन्फ्लूएंजा ( Influenza ) महामारी तब होती है जब कोई नया इन्फ्लूएंजा वायरस अस्तित्‍व में आता है और यह पूरी दुनिया फैलता है। ज्यादातर लोगों की इम्‍यूनिटी ( Immunity ) उतनी बेहतर नहीं होती है। पिछली कई महामारी के जिम्‍मेदार वायरस जानवरों के इन्‍फ्लूएंजा वायरसों से उभरे हुए माने गए हैं।

आखिर किसकी है ये रहस्यमयी परछाई, 75 साल से नहीं सुलझ सका राज

इन्फ्लूएंजा महामारी के कुछ लक्षण मौसमी सर्दी जुकाम जैसे ही दिखाई दे सकते हैं। इनके अधिकांश मामलों में यह खुद ठीक हो जाने वाली बीमारी होती है, जिनमें व्यक्ति बिना इलाज के भी पूरी तरह रिकवर हो जाता है। हालांकि विशिष्ट मौसमी इन्फ्लूएंजा बुजुर्गों में अधिकांश की मृत्यु का कारण बनता है।

Hindi News / Hot On Web / WHO ने कोरोना को किया महामारी घोषित, जानें क्या होती है महामारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.