हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको कौनसा रंग दिखाई दे रहा? ये बताएगा IQ लेवल

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कई गेंदे हैं लेकिन उनके रंग ऐसे दिखाई देंगे जो वास्तव में है ही नहीं। ये आपका IQ लेवल भी बताती है।

Aug 05, 2022 / 07:10 am

Mahima Pandey

The colors you see in this optical illusion could expose your IQ

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर न केवल आपको कन्फ्यूज़ करती हैं बल्कि आपकी पर्सनालिटी भी बताती है। कुछ तस्वीरें आपका दिमाग कैसे काम करता है ये बताता है तो कुछ आपके जीवन से जुड़े राज खोलती है। ऐसे में लोग इस तरह की तस्वीरों को सुलझाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर के जरिए आपके IQ लेवल पता लगाया जा सकता है। ये तस्वीर सबको एक सी दिखाई नहीं देती। इनमें छिपे रंग आँखों और दिमाग को कन्फ्यूज़ करते हैं। ये वो दिखाती है जो है ही नहीं।
दरअसल, इस तस्वीर में एक जैसी दिखने वाली 12 गेंदे हैं और इसका बैकग्राउंड किसी टीवी स्क्रीन की तरह है। आपको बताना है कि इसमें आपको किस रंग की गेंदे दिखाई दे रही हैं। यदि आप इस तस्वीर को 5 सेकंड के अंदर समझने में सफल हुए तो ये आपके हाई इन्टेलिजन्स को दर्शाता है।
आपको क्या रंग दिखा? यदि आप इस तस्वीर को समझ नहीं पाए हैं तो इसका जवाब भी हम आपको बता देते हैं। ये गेंदे लाल, नीली और हरी दिखाई दे रही होंगी , लेकिन जब आप तस्वीर में दिख रही लाइनों को इग्नोर करेंगे और केवल गेंदों पर अपना ध्यान फोकस करेंगे एक एक कर तो आपको समझ आएगा कि ये सभी गेंदे तो एक ही रंग की हैं।

दरअसल, जब आप तस्वीर को देखते हैं तो इसमें दिखाई दे रही रंगीन लाइनों का प्रभाव इन गेंदों पर सीधा पड़ता है इसलिए ये भी रंगीन दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें

Optical Illusion: क्या आपको इस तस्वीर में दिखे सभी 7? ढूंढकर दिखाएं तो जानें

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको कौनसा रंग दिखाई दे रहा? ये बताएगा IQ लेवल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.