फैमिली से प्यार और जुड़ाव है सलमान खान के शादी ना करने की वजह, खुद सलमान ने किया खुलासा आज हम थाईलैंड के बारे में आपको बताएंगे जिसकी राजधानी बैंकॉक है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अगर आप थाईलैंड की करेंसी का अपमान करते हैं तो इसके लिए आपको जेल जाना पड़ सकता है वो भी महीने दो महीने के लिए नहीं बल्कि पूरे 15 साल के लिए। जी हां अगर आप थाईलैंड की करेंसी को अपने पैर से छू देते हैं तो इसके लिए आपको 15 साल जेल में काटने पड़ेंगे। ख़ास बात ये है कि आप थाईलैंड के हों या किसी दूसरे देश के, आपको ये सजा भुगतनी ही पड़ेगी।
भारत में आपने कई बार देखा होगा कि लोग राह चलते हुए सड़क पर पान या चुइंगम ( chewing gum ) फेंक देते हैं लेकिन अगर आप Thailand में ऐसा करते हैं तो आपको इसके लिए तकरीबन 36 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है जो कि एक बहुत बड़ी रकम है।
साध्वी प्रज्ञा ही नहीं बल्कि ये नेता भी जमानत पर लड़ रहे हैं चुनाव इसके अलावा थाईलैंड में अगर आप किसी व्यक्ति के माथे को छूते हैं तो इसके लिए आपको सजा भुगतनी पड़ सकती है क्योंकि यहां पर लोग माथे को शरीर का बेहद ही पवित्र अंग मानते हैं ऐसे में अगर आप किसी के माथे को छूते हैं तो ऐसे में आपको काफी दिक्कत हो सकती है।