दरअसल हम आज आपको मुथु नाम के 42 वर्षीय मजदूर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने के लिए एक ऐसा आविष्कार कर डाला जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि मुथु नाम के इस शख्स की बीवी ने कुछ महीने पहले अपना ऑपरेशन करवाया था जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उसे बेड रेस्ट करने के लिए कहा था लेकिन जब भी उसे वाशरूम जाना होता था तो उसे काफी तकलीफ होती थी और इसी तकलीफ का उपाय निकाला मुथु ने और एक हैरतअंगेज़ आविष्कार कर डाला।
लोहे का काम करने वाले मुथु ने अपनी पत्नी के लिए ऐसा बेड बनाने की ठानी जिससे उसकी तकलीफ कम की जा सके। इसके बाद उसने कड़ी मेहनत करके एक रिमोट कंट्रोल बेड remote control bed बना डाला। इस बेड की खासियत ये है की इसमें फ्लश टैंक Flush Tank , सेप्टिक टैंक Septic Tank लगाया गया है साथ ही इसे रिमोट से कंट्रोल भी किया जा सकता है।
मुथु के इस आविष्कार की वजह से अब उसकी बीवी को वाशरूम जाने के लिए उठना नहीं पड़ता है। मुथु के इस आविष्कार के लिए उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ramnath kovind से नेशनल इनोवेशन का अवार्ड भी मिल चुका है। मुथु का ये आविष्कार अगर भारत के अस्पतालों में पहुंच जाए तो इससे लाखों मरीज़ों की तकलीफ दूर हो जाएगी।