टिक-टॉक वीडियो की वजह से गुजरात की महिला पुलिस सस्पेंड, ड्यूटी के दौरान इस गाने पर कर रही थी डांस
सस्पेंड होने के बाद महिला अल्पिता चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल तक टिक-टॉक पर उनके 14 हजार फैन्स थे। आज उनके 35 हज़ार से ज्यादा फैन्स हो चुके हैं। ससपेंड होने के बाद अल्पिता चौधरी टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं। वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में वो ये कहती नज़र आ रही हैं ”अरे हमसे जलने वालों… तुम भी क्या कमाल करते हो. महफिल तुम्हारी, दोस्त तुम्हारे और चर्चे हमारे नाम करते हो…।”
Video Viral: प्लेन में लड़कियों को घूर रहा था पति, पत्नी ने देखा तो कर दी सरेआम कुटाई
![alpita tik tok](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/07/26/constable_1_4891533-m.jpg)
बता दें कि ड्यूटी पर वर्दी नहीं पहनने और अनुशासित विभाग की एक कर्मचारी होने के बावजूद, पुलिस लॉकअप के पास डांस का वीडियो बनाने के लिए कार्रवाई की गई है।” अर्पिता पर की गई कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उन्हें वीडियो बनाने के चलते निलंबित करना ठीक नहीं है।