सुषमा का प्याज से रहा है सियासी रिश्ता, कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्याज की माला पहन किया था डांस
दरअसल, ट्विटर पर सुषमा स्वराज के 13.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि सुषमा ने किसी को भी फॉलो नहीं किया है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल तक को फॉलो नहीं किया। इसके बावजूद सुषमा ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए जानी जाती थीं।बदली विदेश मंत्रालय की सूरत
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj twitter ) ने विदेश मंत्रालय की छवि को ही बदलकर रख दिया था। वह हर दम देश से लेकर विदेश के लोगों की मदद के लिए तैयार रहती थीं। उनकी ही कोशिश की वजह से इराक में फंसी नर्सों को सुरक्षित निकाला गया था।
1975 ए लव स्टोरी: कॉलेज की मोहब्बत परवान चढ़ी और शादी के बंधन में बंधे सुषमा-स्वराज
वहीं, दुबई में काम दिलाने के बहाने धोखा खाने वाले मजदूरों की भी उन्होंने मदद की थी। पाकिस्तान में फंसी उज्मा को भी सुषमा ने ही वापस लाने में मदद की। सुषमा ऐसी महिला थीं जिन्होंने सबकी मदद बिना किसी भेदभाव के की।