हॉट ऑन वेब

रात को हेडफोन लगाकर सोया था शख्स, सुबह नींद खुली तो पता चली भयानक हक़ीकत

लगातार हेडफोन से गाना सुनने की आदत किस हद तक खतरनाक हो सकती है ये बात ताइवान के एक छात्र को हाल ही में समझ आयी है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Mar 10, 2019 / 11:04 am

Vineet Singh

रात को हेडफोन लगाकर सोया था शख्स, सुबह नींद खुली तो पता चली भयानक हक़ीकत

नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोग अपने स्मार्टफोन में फिल्में देखने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे वो बिना किसी को परेशान किए हुए फिल्में देख पाएं। लेकिन ज्यादातर लोगों को हेडफोन्स के इस्तेमाल के नुकसान के बारे में नहीं पता हैं और वो कई-कई घंटों तक इन्हें अपने कानों में लगाकर म्यूज़िक सुनते रहते हैं।
IAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है Coffee से जुड़ा ये सवाल, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं जवाब

आपको बता दें कि ताइवान के ताइचुंग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें हेडफोन से म्यूज़िक सुनने के शौक़ीन एक युवक के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है। दरअसल यह युवक एक छात्र है जो हेडफोन लगाकर म्यूज़िक सुनते-सुनते सो गया था जिसके बाद अगली सुबह जब वो सो कर उठा तो उसे एक भयानक सच्चाई पता चली।
अगली सुबह जब ये छात्र सो कर उठा तो उसे पता चला कि उसके एक कान से सुनाई देना पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके बाद छात्र को ताइवान एशिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि इस छात्र का दूसरा कान इसलिए काम कर रहा है क्योंकि रात को उसके एक कान से हेडफोन निकल गया था। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो छात्र के दोनों कान खराब हो चुके होते।
मुर्गी फ़ार्म पर काम करने वाला शख्स धीरे-धीरे कर रहा था ऐसा काम, जब पकड़ा गया तो किया चौंकाने वाला खुलसा

आपको बता दें कि दिन के मुकाबले रात के समय हेडफोन से म्यूज़िक सुनने पर कानों को ज़्यादा नुकसान होता है। साल 2018 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए एक सर्वे में ये बात सामने आयी थी कि हेडफोन से म्यूज़िक सुनने की वजह से हर 5 में से 1 शख्स के कान खराब हो रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / रात को हेडफोन लगाकर सोया था शख्स, सुबह नींद खुली तो पता चली भयानक हक़ीकत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.