दरअसल ये तस्वीर दिखने में फेक लगती है, लेकिन ये फेक नहीं बल्कि हकीकत है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर काफी लंबी सीढि़यां बनी हुई हैं। हालांकि अब तक लोग इस सीढ़ी के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाए हैं। यानी इसके अंत तक कोई नहीं गया है।
पहली नजर में जिसने भी इस फोटो को देखा उसे ये तस्वीर पूरी तरह नकली लगी, लेकिन ऐसा नहीं है। ये तस्वीर पूरी तरह असली है।
यह भी पढ़ें – स्पेलिंग में एक गलती और सालभर की बीयर एक महीने में हो गई साफ, जानिए क्या है मामला ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी में मौजूद इस अजीबोगरीब आर्टपीस को Diminish and Ascend का नाम दिया गया है। इसे बॉन्डी बीच के किनारे स्थापित किया गया है, जिसकी तस्वीरें यहां आने वाले जरूर अपने साथ लेकर जाते हैं।
पहली नजर में जिसने भी इस फोटो को देखा उसे ये तस्वीर पूरी तरह नकली लगी, लेकिन ऐसा नहीं है। ये तस्वीर पूरी तरह असली है।
यह भी पढ़ें – स्पेलिंग में एक गलती और सालभर की बीयर एक महीने में हो गई साफ, जानिए क्या है मामला ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी में मौजूद इस अजीबोगरीब आर्टपीस को Diminish and Ascend का नाम दिया गया है। इसे बॉन्डी बीच के किनारे स्थापित किया गया है, जिसकी तस्वीरें यहां आने वाले जरूर अपने साथ लेकर जाते हैं।
इस आर्टवर्क न्यूजीलैंड के आर्टिस्ट डेविड मैकक्रैकेन ने बनाया है। इसे साल 2013 में “Sculpture by the Sea” नाम की प्रदर्शनी में सिडनी में प्रदर्शित किया गया। जब इसे पहली बार Bondi Beach पर लगाया गया तो “Diminish and Ascend” समंदर किनारे मौजूद क्लिफ के भी ऊपर तक जा रहा था।
इसकी पिक्चर लेने पर एक अलग तरह का ही भ्रम पैदा होता है, मानो ये सीढ़ियां सीधा आसमान और स्वर्ग तक जा रही हैं। यही वजह है कि इन्हें स्वर्ग की सीढ़ियां भी कहा जाता है।
31 फीट की सीढ़ी का भ्रम
ये सीढ़ी कुल 31 फीट लंबी हैं, लेकिन इसे डेविड मैकक्रैकेन ने कुछ इस तरह तैयार किया है कि, ये सीढ़ियां अनंत लगती है। उन्होंने ये ऑप्टिकल एल्यूजर सीढ़ियों के स्टेप्स को लेकर तैयार किया है।
पहले तो सामान्य साइज की सीढ़ियों से इसकी शुरुआत होती है, जो ऊपर जाते हुए छोटी होती जाती हैं। एल्युमिनियम की बनाई गई सीढ़ियों के ऊपर तक तो कोई पहुंच नहीं सका है।
यह भी पढ़ें – अपनी करोड़ों की संपत्ति से अनजान थी महिला, बेचने जा रही थी घर, तभी मिला छिपा हुआ खजाना
ये सीढ़ी कुल 31 फीट लंबी हैं, लेकिन इसे डेविड मैकक्रैकेन ने कुछ इस तरह तैयार किया है कि, ये सीढ़ियां अनंत लगती है। उन्होंने ये ऑप्टिकल एल्यूजर सीढ़ियों के स्टेप्स को लेकर तैयार किया है।
पहले तो सामान्य साइज की सीढ़ियों से इसकी शुरुआत होती है, जो ऊपर जाते हुए छोटी होती जाती हैं। एल्युमिनियम की बनाई गई सीढ़ियों के ऊपर तक तो कोई पहुंच नहीं सका है।
यह भी पढ़ें – अपनी करोड़ों की संपत्ति से अनजान थी महिला, बेचने जा रही थी घर, तभी मिला छिपा हुआ खजाना