रेस्क्यू टीम के मुताबिक बिल्लियों को रेस्त्रां में भोजन के रूप में परोसा जाने वाला था। इन्हें बेहद गंदे पिंजरों में कैद किया गया था। उनमें से कई बिल्लियां बीमार और घायल भी थीं। पशु तस्करों ने बिल्लियों को चोरी करके लाए थे, जिसकी वो तस्करी करने वाले थे। टीम ने बेजुबानों को शांक्सी प्रांत के लिनफेन से बरामद किया। एक दर्जन से ज्यादा जंग खाए पिंजरे बरामद हुए हैं जिसमें दर्द से करहाती बिल्लियां कैद थीं। रेस्क्यू टीम ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
इस वक्त बिल्लियों को प्राथमिक उपचार के लिए टीम ने अपने पास रखा है। इनके ठीक होते ही जल्द ही इन्हें गोद लेने की प्रक्रिया के तहत रखा जाएगा। बिल्लियों के साथ हो रहे इस जुल्म का वीडियो सुश्री ली नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में वह कह रही थीं कि बिल्लियों को बेहद गंदे और जंक खाए पिंजरों में रखा गया है। जिसकी वजह से वो घायल हो गई हैं, जबकि कई को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।