वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में डिस्बैलेंस हुआ महिला का हाथ और हो गया बड़ा हादसा यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गादेर पंचायत में 35 भैंसों पर स्लोगन लिखवाए गए हैं, जिससे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके। इन buffalo पर लिखा गया है कि ‘मतदान पहले करें, बाद में भैंस चराने जाएं।’ दरअसल इस पंचायत की 90 फीसदी आबादी आदिवासी है, ऐसे में लोग मतदान के प्रति ज़्यादा जागरूक नहीं है और इसीलिए इन लोगों को जागरूक करने के लिए ये तरीका निकाला गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मायावती ने तैयार की है खुद की फ़ौज, हेलीपैड से लेकर मंच पर तैनात रहते हैं इनके जवान इस मंदिर की तर्ज पर बना है संसद भवन, आज सरकारों को भी नहीं है इसकी सुध लेने की फुर्सत
आपको बता दें कि लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करने का ये अनोखा तरीका पंचायत के सचिन सत्यनारायण साहू के दिमाग की उपज है जो यहां के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ जनपद के 300 गांवों में करीब 5000 भैंसें हैं, ऐसे में इन सभी भैसों पर ये स्लोगन लिखने की तैयारी की जा रही है जिससे लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे सकें और देश हित के लिए प्रधानमंत्री चुना जा सके।