स्केट-पार्क में स्केटर कर रहा होता है स्केटिंग
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक स्केट-पार्क में रात के समय एक स्केटर स्केटिंग कर रहा है। इसमें स्केटर एक स्लोप से रिवर्स में भी तेज़ी से स्केटिंग कर रहा है।
स्केटर की हुई महिला और उसके बच्चे से जोरदार टक्कर
स्केट-पार्क में एक महिला अपने बच्चे के साथ होती है। बच्चा खेल रहा है और दोनों ही स्लोप के काफी पास हैं। तभी स्केटर स्लोप से नीचे रिवर्स में तेज़ी से जैसे ही स्केटिंग करता हुआ नीचे आता है और ध्यान न होने की वजह महिला और उसके बच्चे से जोर से टकरा जाता है। इस जोरदार टक्कर से तीनों गिर जाते हैं। बच्चा तो गिरकर रोने भी लगता है। फिर उसकी माँ उठकर उसे संभालती है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।