हॉट ऑन वेब

ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा, तस्वीरें देखकर आप की आँखें खुली की खुली रह जाएंगी

लगातार 7 बार पहले स्थान पर रहा है  ये हवाई अड्डा

Oct 20, 2019 / 06:47 pm

Vivhav Shukla

1/6

सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा है।

2/6

ये पिछले 7 बार पहले स्थान पर मौजूद है

3/6

चांगी हवाईअड्डा अपनी खूबसुरती के साथ सुविधाओं के लिए भी जाना जाता हौ।

4/6

एयरपोर्ट कैंपस में एक खूबसूरत बटरफ्लाई गार्डन है, जहां आप एक हजार से भी अधिक तितलियों की प्रजातियां देख सकते हैं।

5/6

चांगी दुनिया का सातवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। साल 2018 में यहां के चार टर्मिनलों से 6 करोड़ 56 लाख यात्रीयों ने यात्रा की थी।

6/6

इस एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा इंडोर झरना भी मौजूद है, जिसकी ऊंचाई करीब 130 फीट है।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा, तस्वीरें देखकर आप की आँखें खुली की खुली रह जाएंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.