पुण्यतिथि : बाल ठाकरे ने सचिन तेंदुलकर को दी थी धमकी, कहा था मैदान तक ही रखें अपनी सोच ताजा तस्वीरों में श्लोका अंबानी ने शॉर्ट ड्रेस को डायमंड के हैंगिंग ईयररिंग्स और अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ कमप्लीट किया है। उन्होंने खुद को बोल्ड दिखाने के लिए स्ट्रेट हेयर्स रखे हैं। वहीं चेहरे की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए लाइट मेकअप किया है।
श्लोका की इस ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। ये एक आफ शोल्डर ड्रेस है। इसके बॉर्डर में लेस से डीटेलिंग की गई है। हॉट रेड कलर की इस शॉर्ट ड्रेस को और खास बनाने के लिए इसके पीछे के हिस्से में एक बो भी लगाई गई है। श्लोका की ये ग्लैमरस तस्वीरें उनकी मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।