नई दिल्ली। दुनिया में कई अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नदी की तेज लहरों में अचानक विष्णु जी का प्रिय शेषनाग (Sheshnaag) प्रकट हो जाता है। इतने विशालकाय नाग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। मगर हकीकत में माजरा कुछ और ही है।
लड़के कर रहे थे लड़की की तस्वीर से छेड़छाड़, परेशान युवती ने लाइव किया सुसाइड बताया जाता है कि ये वीडियो चीन (China) की कियानतांग नदी का है। जहां कुछ पर्यटक हाई टाइड्स का मजा लेने पहुंचे थे। वायरल वीडियो में लोग नदी के किनारे खड़े होकर वीडियो बनाते नजर आते हैं। तभी नदी में अचानक एक बड़ा-सा कोबरा सांप निकल आता है। जिसे देख लोग हैरान हो जाता है। टिक टॉक पर छाए इस वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला ये एक फेक वीडियो है। इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए बदला गया है। हालांकि लोग इसे तेजी से एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं।