जब पुलिस ने एक घर में बच्चे की तालश करने पहुंची तो वहां अगवा कर रखे गए अन्य 23 बच्चे मिले। इन सभी बच्चों की आयु 3 महीने से 15 साल के बीच है। पुलिस (Police) ने बताया है कि दक्षिणी मैक्सिकन राज्य चियापास (Chiapas) में सैन क्रिस्टोबल डी लास कैसस में एक घर के अंदर इन बच्चों का अपहरण कर रखा गया था। मानव तस्करी और जबरन श्रम के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में पता चला है कि इन सभी बच्चों को पर्यटकों के साथ लोकप्रिय शहर में घर-निर्मित शिल्प बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। राज्य के अटॉर्नी जनरल के एक बयान के मुताबिक, युवाओं को ‘शारीरिक और मनोवैज्ञानिक हिंसा’ के खतरे के तहत काम करने के लिए बाध्य किया गया था।
दो साल के गुमशुदा बच्चे की तलाश राज्य के अटॉर्नी जनरल (Attorney General) ने बताया कि 30 जून को एक 2 साल बच्चा गायब हो गया था। जिसका नाम गोमेज़ पेरेज़ है। राज्य की पुलिस पिछले कई दिनों से इसी बच्चे की तलाश में जुटी थी। गोमेज़ की तलाश में बाकी बच्चों का पता चल पाया है। हालांकि जनरल ने ये नहीं बताया है कि बचाए गए बच्चों में छोटा डायलन था या नहीं। बता दें चियापास ग्वाटेमाला मेक्सिको (Chiapas Guatemala Mexico) Chiapas Guatemala Mexicoके सबसे खूबसूरत शहरों में से एक हैं। दुनियाभर के लोग इस जगह पर छुट्टीया मनाने जाते हैं।