scriptचेन्‍नई के वैज्ञानिक का दावा, ’21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा Coronavirus’ | Scientist Believes There is a Link Between Solar Eclipse and Corona | Patrika News
हॉट ऑन वेब

चेन्‍नई के वैज्ञानिक का दावा, ’21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा Coronavirus’

न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा (Nuclear and Earth scientist Dr. KL Sundar Krishna) ने दावा किया है कि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए एक प्राकृतिक उपचार साबित होगा।

Jun 15, 2020 / 03:02 pm

Vivhav Shukla

chennai_scientist_believes_there_is_a_link_between_solar_eclipse_and_coronavirus_outbreak.jpg

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजे आंकड़े के मुताबिक 3.3 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 10 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच चेन्नई के एक वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दावा किया है कि 21 जून के सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के दिन वायरस समाप्त हो जाएगा।

मर चुके दोस्त के शव से मरवाया ‘गोल’, फिर ताबूत से लिपटकर दी श्रद्धांजलि, देखें

न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा (Nuclear and Earth scientist Dr. KL Sundar Krishna) का कहना है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण (solar eclipse) का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा।

डॉ. कृष्णा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 से कोरोनो वायरस हमारे जीवन को नष्ट करने के लिए आया है। मेरी समझ के अनुसार, 26 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण होने के बाद सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति में बदलाव हुआ है।ग्रहों के बीच ऊर्जा में बदलाव के कारण यह वायरस ऊपरी वायुमंडल से उत्पन्न हुआ है।

डॉ. केएल सुंदर कृष्णा के अनुसार, म्यूटेशन प्रॉसेस सबसे पहले चीन में शुरू हुआ होगा। हालांकि, इस दावे का कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह एक प्रयोग या जानबूझकर किए गया प्रयास भी हो सकता है।

साइंटिस्ट ने दावा किया है कि 21 जून को लगने वाले सूर्यग्रहण कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। सूर्य की किरणों की तीव्रता वायरस को निष्क्रिय कर देगी। उन्होनें बताया कि सूर्य की किरणें और सूर्य ग्रहण इस वायरस का प्राकृतिक इलाज है।

Sushant Singh Rajput के मामा का दावा- एक्टर की हुई है हत्या, कराई जाए CBI जांच

बता दें कि 21 जून को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्यग्रहण सुबह करीब 10.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.49 बजे खत्म होगा।

Hindi News / Hot On Web / चेन्‍नई के वैज्ञानिक का दावा, ’21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा Coronavirus’

ट्रेंडिंग वीडियो