हॉट ऑन वेब

तेल कम्पनी ने कर्मचारी को बनाया मानव हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर, तस्वीर वायरल होने पर लोगों ने की खूब खिंचाई

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर लोगों की प्रतिक्रिया देख अरामको ने कहा कि कंपनी ने इसे तुरंत बंद कर दिया है, अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।

Mar 11, 2020 / 02:06 pm

Piyush Jayjan

a worker wear a large hand sanitiser dispenser

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) का खौफ अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इसलिए ज्यादातर देशों ने इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कई गाइडलाइंस जारी की है। चीन के बाद इटली ( Italy ) और ईराक ( Iraq ) में भी कोरोना ने भयकंर तबाही मचाई है।

सिंधिया ने बिगाड़ा कांग्रेस का ‘खेल’, बीजेपी ने इस तरह किया कांग्रेस को OUT, देखें वायरल Video

इसी बीच एक खबर को लेकर दुनिया की सबसे चर्चित तेल कम्पनी भी विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है। दरअसल सऊदी अरामको ( Saudi Aramco ) ने दहरान मुख्यालय में एक कर्मचारी को हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर ( Hand Sanitiser Dispenser ) पहना दिया गया।

https://twitter.com/HishamFageeh/status/1237406453175996417?ref_src=twsrc%5Etfw

मास्क पहने यह शख्स लॉबी और बिल्डिंग के बाहर खड़े स्टाफ के पास जाता है और उनके हाथ साफ कराता है। अब जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में पहुंचा वहां तुरंत लोगों ने सऊदी अरामको ( Saudi Aramco ) को आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया।

इस जगह रहने के लिए कराना होता है ऑपरेशन, जानें वजह

फोटो वायरल ( Viral Photo ) होने के बाद अरामको ( Aramco ) ने कहा कि कंपनी ने इसे तुरंत बंद कर दिया है और ऐसा दोबारा नहीं हो इसके लिए कदम उचित उठाए हैं। सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि, ‘अरामको का गल्फ क्लास, एक गिफ्ट।’

Hindi News / Hot On Web / तेल कम्पनी ने कर्मचारी को बनाया मानव हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर, तस्वीर वायरल होने पर लोगों ने की खूब खिंचाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.