हॉट ऑन वेब

घरवालों के खिलाफ जाकर सारा ने की थी सचिन पायलट से शादी, इनके पिता भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री

आइए जानते हैं कि आखिर सचिन पायलट की पत्नी कौन हैं और उनका राजनीति से कैसा रिश्ता रहा है।

Dec 12, 2018 / 10:48 am

Vineet Singh

घरवालों के खिलाफ जाकर सारा ने की थी सचिन पायलट से शादी, इनके पिता भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं जिसके बाद अब राजस्थान से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें भी तेज हो गयी हैं। आपको बता दें कि सचिन पायलट एक सुलझे हुए नेता हैं और उन्होंने पिछले 5 सालों में राजस्थान की समस्याओं को सुलझाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। सचिन पायलट के कुशल नेतृत्व के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन पायलट की पत्नी भी किसी मामले में उनसे कम नही हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सचिन पायलट की पत्नी कौन हैं और उनका राजनीति से कैसा रिश्ता रहा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस नेता राजेश पायलट के घर हुआ था। सचिन ने नई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की और गाजियाबाद के आई.एम.टी से मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया, इसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए और उन्होंने वहां की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की।
आपको बता दें कि विदेश में पढ़ाई के दौरान ही सचिन पायलेट को सारा अबदुल्ला से प्यार हो गया। आपको बता दें कि सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। बता दें सारा और सचिन ने एक दूसरे से प्यार तो कर लिया था लेकिन धर्म इन दोनों के आड़े आ रहा था, जहां सचिन हिंदू परिवार से आते हैं वहीं सारा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और यही वजह है कि इन दोनों की शादी के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे थे।
बता दें कि सारा ने सचिन को कई साल तक डेट किया था और यही वजह है कि वो सचिन से अलग नहीं होना चाहती थी। आपको बता दें कि ये दोनों भारत वापस आने के बाद एक- दूसरे से ई-मेल और फोन के जरिए बात करते थे।
आपको बता दें कि सारा और सचिन के परिवार वाले इन दोनों की शादी के खिलाफ थे। सचिन और सारा ने कई महीनों तक अपने परिवार को मनाने के लिए जद्दोजहद की लेकिन समय बीतने के बावजूद इन सब का कोई नतीजा नहीं निकल रहा था और आखिर में इन दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 2004 में शादी रचा ली और अब ये दोनों खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / घरवालों के खिलाफ जाकर सारा ने की थी सचिन पायलट से शादी, इनके पिता भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.