बंदूक दिखाकर लूटपाट की कोशिश
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक आदमी ऑफिस जैसे दिखने वाली जगह घुसता है। वह आदमी असल में लुटेरा होता है। अंदर घुसते ही वह काउंटर के पास जाता है, जहाँ एक लड़की खड़ी होती है। काउंटर के पास पहुंचते ही लुटेरा बंदूक निकालकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की शुरुआत करता है।
लुटेरे की गलती से लूटपाट की कोशिश हुई नाकाम
लुटेरा काउंटर के पास पहुंचकर बंदूक निकालकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की शुरुआत तो करता है, पर उसकी कोशिश शुरू होते ही खत्म भी हो जाती है। दरअसल बंदूक निकालते ही लुटेरा गलती से काउंटर के दूसरी तरफ बंदूक गिरा देता है। बंदूक को देखकर काउंटर के दूसरी तरफ खड़ी लड़की डर जाती है।
बंदूक गिरने से लुटेरा भी घबरा जाता है और काउंटर के ऊपर से कूदकर बंदूक वापस पाने की कोशिश करता है। पर इससे पहले कि लुटेरा काउंटर के ऊपर से कूद पाता, लड़की बंदूक उठा लेती है। यह देखकर लुटेरा काउंटर से उत्तर कर तेज़ी से भागता हुआ उस ऑफिस जैसी दिखने वाली जगह से भाग जाता है।
ऐसे में लुटेरे की एक गलती से उसकी लूटपाट की कोशिश नाकाम हो जाती है।
ज़रूरत से ज़्यादा तेज़ स्पीड से दौड़ती कार घुसी बेकरी शॉप में, लोग डरकर भागे, देखें वीडियो
वीडियो को मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स ट्विटर पर लुटेरे की गलती से लूटपाट की कोशिश नाकाम होने के वीडियो को बेहतरीन रिस्पॉन्स है। 2 दिन में ही इसे अब तक करीब 24 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 7,654 लाइक्स, 787 रीट्वीट्स, 144 कोट ट्वीट्स और 355 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 384 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं। इस ट्वीट पर लाइक्स, रीट्वीट्स, कोट ट्वीट्स, रिप्लाईस और बुकमार्क्स बढ़ भी सकते हैं।