हॉट ऑन वेब

बंदूक दिखाकर बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, कार सवार ने सिखाया न भूलने वाला सबक

लूटपाट के मामले अक्सर ही सामने आते हैं। पर कई बार लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते और न भूलने वाला सबक मिल जाता है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 05:18 pm

Tanay Mishra

Robbers try to rob a car diver but fail

लूटपाट के मामले दुनियाभर में ही घटित होते रहते हैं और वो भी अक्सर ही। लुटेरे मासूम लोगों को अलग-अलग तरीकों से अपना शिकार बनाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लूटपाट के कई वीडियो देखने को मिलते हैं। अक्सर ही बदमाश मासूम लोगों को डरा-धमकाकर लूट लेते हैं। कई बार बदमाश लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के लिए बंदूक का इस्तेमाल भी करते हैं। बंदूक की नोंक पर लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब होने की कोशिश करते हैं। पर कई बार ये लुटेरे नाकाम हो जाते हैं और इन्हें न भूलने वाला सबक मिल जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक मामले के बारे में।

लुटेरों ने की कार सवार को लूटने की कोशिश

सोशल मीडिया पर इस तरह का एक पुराना वीडियो है, जिसे समय-समय पर शेयर किया जाता है। इस वीडियो में एक कार सवार अपनी कार को रिवर्स लेता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आते हैं और अपनी बाइक को कार के बराबर में खड़ी कर देते हैं। उस पर से एक बदमाश उतरता है और कार सवार को बंदूक दिखाकर लूटने की कोशिश करता है। दूसरा बदमाश बाइक पर ही रहकर साइड से कार का रास्ता रोकने के लिए खड़े रहता है और अपने साथी का इंतज़ार करता है।

कार ड्राइवर ने सिखाया बदमाशों को न भूलने वाला सबक

बाइक सवार बदमाशों के लूटपाट की इस कोशिश को कार सवार कामयाब नहीं होने देता। जैसे ही एक बदमाश उसे बंदूक दिखता है, वैसे ही कार सवार तेज़ स्पीड से कार को रिवर्स लेता है। इसके बाद वह तेज़ी से कार को आगे की तरफ चलाता है और बाइक सवार बदमाश को बाइक समेत ही टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ जाता है। वहीं दूसरा बदमाश कार के पीछे दौड़ता ही रह जाता है। इससे बदमाश कार के बोनट पर आ जाता है और बाइक कार के नीचे फंस जाती है। वहीं दूसरा बदमाश कार के पीछे दौड़ता ही रह जाता है। दोनों ही अपने मंसूबों में बुरी तरह नाकामयाब हो जाते हैं।



यह भी पढ़ें

तीन शेरों पर भारी पड़ा एक अकेला हिप्पो, नदी से दुम दबाकर भागे शेर

Hindi News / Hot On Web / बंदूक दिखाकर बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, कार सवार ने सिखाया न भूलने वाला सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.