हॉट ऑन वेब

दुनिया का सबसे अमीर गांव, यहां हर शख्स की सैलरी 80 लाख रुपए

जब कभी भी किसी गांव की बात आती है तो जहन में उसकी एक ही तरह की छवि सामने आती है। मिट्टी के मकान, चौपाल, कच्ची सड़कें और कुएं। लेकिन क्या आपको पता है कि, दुनिया में एक ऐसा भी गांव है जो शहरों से ज्यादा धनवान है। यहां लोगों का वेतन 80 लाख रुपए है।

Jun 03, 2022 / 03:14 pm

धीरज शर्मा

Richest Village In The World Is Huax At China

जब कभी हम गांव का नाम सुनते हैं तो शहर के मुकाबले यहां कम सुविधाओं के साथ ही झोपड़ी, कच्चे मकान, टूटी-फूटी सड़कें, खेत-खलियान जैसे छव हमारे जहन में आ जाती है। कोई भी ये नहीं सोचता है कि गांव भी हाईटैक हो सकते हैं या फिर ग्रामीणों की कमाई शहर में रहने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा हो सकती है। क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अमीर गांव कौन सा है? ये अमीर गांव किस देश में है। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे अमीर गांव के बारे में, जहां लोगों की सैलरी 80 लाख रुपए तक है। ये गांव भारत में तो नहीं है ,लेकिन इस गांव के आगे भारत के कई बड़े शहर भी फीके पड़ जाते हैं।

दुनिया का सबसे अमीर गांव चीन में है। इस गांव में रहने वाले लगभग हर शख्स की सालाना इनकम अस्सी लाख रुपए से ज्यादा है। आपको लग रहा होगा कि ये मजाक है, लेकिन ये सच है चीन के इस गांव को दुनिया के अमीर गावों की श्रेणी में शुमार किया गया है।

खास बात यह है कि हुआझी नाम ये गांव एक कृषि प्रधान गांव है। यानी यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी है। ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हुए हैं। लेकिन खेती से जुड़े होने के बाद भी इस गांव के लोगों की लाइफस्टाइल कई शहरों के लोगों की लाइफस्टाइल पर भारी है।

यह भी पढ़ें – दुनिया का अकेला ऐसा शहर, जहां नहीं चला सकते मोबाइल और टीवी, खिलौनों के इस्तेमाल पर भी है बैन

चीन के इस गांव के लोगों का रहन-सहन देखकर शहरों में रहने वाले लोगों को भी कमजोर नजर आते हैं। चीन के जियांगयिन शहर के पास बसे हुआझी गांव में रहने वाला हर शख्स इतना अमीर है जितना शहरों में रहने वाले भी नहीं।

किसानों की तरह करते हैं काम
हुआझी गांव के लोग अन्य गांव वालों की तरह ही खेतीबाड़ी के काम से जुड़े हुए हैं और यही काम करते है। लेकिन गांव के किसानों ने एक ऐसा आइडिया अपनाया, जिसके कारण वे दुनिया के सबसे अमीर गांवों में शुमार हो गए।

पक्के मकान, महंगी गाड़ियों के मालिक
इस गांव में रहने वाला हर शख्स आलीशान घर के साथ-साथ महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। इस गांव में सड़कें भी कच्ची नहीं बल्कि पक्की बनी हुई हैं। ड्रेनेज की व्यवस्था भी शहरों की तरह की गई है।

इस वजह से बने अमीर
इस गांव को 1961 में बसाया गया था। तब ये गांव काफी गरीब था। कृषि के लिए भी हालात ठीक नहीं थे। इसके बाद गांव में कम्न्यूनिस्ट पार्टी संगठन का गठन हुआ। इसके अध्यक्ष वू रेनवाओ ने गांव की सूरत ही बदल दी।

ग्रुप में शुरू की गई खेती
गांव के लोगों ने अलग-अलग खेती करने की जगह समूह में खेती करने की शुरुआत की। सामूहिक खेती की वजह से यहां के लोगों का भविष्य ऐसा बदला कि हर कोई लखपति बन गया।

यह भी पढ़ें – नदी से निकला करीब साढ़े तीन हजार साल पुराना शहर, तब भी होती थीं ऊंची इमारतें

Hindi News / Hot On Web / दुनिया का सबसे अमीर गांव, यहां हर शख्स की सैलरी 80 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.