हॉट ऑन वेब

दुनिया का सबसे अमीर अपराधी, जिसके अरबों की रकम चूहें कुतर गए

पाब्लो एस्कोबार ( Pablo Escobar ) भले ही अमेरिका और कोलंबिया की सरकारों का दुश्मन था पर उसके शहर मेनडेलिन के लोग उसे बहुत चाहते थे। रॉबिनहुड वाली छवि की वजह से मेनडेलिन शहर के लोग उसे किसी फ़रिश्ते से कम नहीं समझते थे।

Mar 20, 2020 / 02:05 pm

Piyush Jayjan

Pablo Escobar

नई दिल्ली। हमारी दुनिया अपराधियों से भरी हुई है मगर जो बात कोलंबिया ( Colombia ) के पाब्लो एस्कोबार ( Pablo Escobar ) में थी वो किसी और शातिर अपराधी में ढूंंढने पर भी आपको नहीं मिलेगी। पाब्लो ने गैरकानूनी कामों की शुरूआत सिगरेट्स बेचने और अपहरण जैसे धंधों से की।

कुछ दिनों मे ही उसका कारोबार वहां तक पहुंचा जहां से उसे सारे ‘माफियाओं का बाप’ माना जाने लगा। दरअसल पाब्लो के कोकीन ( Cocaine ) तस्करी में उतरने के बाद उसकी किस्मत पूरी तरह बदल गई। कोकीन ऐसा ड्रग्स है जिसे एक बार अंदर लेते ही इंसान दुनिया से बेपरवाह खुशी के सागर में खो जाता है।

तेंदुए ने हवा में उड़कर किया एक शख्स पर अटैक, नज़ारा देख मची भगदड़ .. देखें पूरा Video

कोकिन ( Cocaine ) के बारे में कहा जाता है कि यह गांजे के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ड्रग है। इसी के जरिए एस्कोबार ( Escobar ) ने सालों तक अपना साम्राज्य कायम रखा। इसलिए पाब्लों को किंग ऑफ कोकीन कहा जाता था।

साल 1989 में फोर्ब्स पत्रिका ने पाब्लो एस्कोबार को दुनिया का सातवां सबसे अमीर शख्स घोषित किया था। उस वक़्त उसकी अनुमानित निजी संपत्ति 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 1875 अरब रुपये आंकी गई थी। उसके पास ढ़ेरों लग्जरी गाड़ियां थीं और सैकड़ों आलीशान घर थे।

ड्रग्स की दुनिया के सरताज के बारे में एक और किस्सा ये है कि एक बार वो कहीं सफर कर रहा था तो रास्ते में उसे ठंड लगी तो उसने गर्मी के लिए दो मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपये की नकदी ही जला दी। हालांकि हो सकता है कि ये बात बड़ा-चढ़ाकर कई गई हो पर इससे पाब्लो के रसूख के बारे में पता चल ही जाता है।

कोरोना ने बदल दी वेनिस की नहरों की तस्वीर, शहर के प्रदूषण में भी आई कमी

पाब्लो के भाई रॉबर्टो के मुताबिक सिर्फ रुपयों की गड्डियों को बांधने के लिए वो हर हफ्ते 1000 डॉलर यानी करीब 75 हजार रुपये का रबर बैंड खरीदता था। कहते हैं कि उसकी आय का 1 बिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 75 अरब रुपये चूहे खा जाते थे।

पाब्लो ने कोलंबिया के सरकारी कर्मचारियों के प्रति एक ही उसूल अपनाया हुआ था, जिसके मुताबिक या तो रिश्वत लो या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहो। पाब्लो एस्कोबार के इसी क्रूर रवैये और अपना वर्चस्व कायम रखने के चक्कर में उसके कई दुश्मन बन गए थे।

Hindi News / Hot On Web / दुनिया का सबसे अमीर अपराधी, जिसके अरबों की रकम चूहें कुतर गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.