अकसर आपने भी लोगों को यह कहते सुना होगा कि पैरों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से न हो पाने की वजह से ऐसा होता है। इसके बारे में हम थोड़ी डिटेल में आपको बताते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि शरीर में छोटी-छोटी कई महीन तन्त्रिकाएं होती हैं जिनका काम ब्रेन तक संदेश पहुंचाना होता है।
ये तंत्रिकाएं कोशीय फाइबर से बनी होती हैं। इनमें से हर एक का काम अलग अलग संदेशों को दिमाग तक पहुंचाना होता है। इन तन्त्रिकाओं पर दवाब पड़ने की वजह से नसों द्वारा मस्तिष्क तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक से नहीं हो पाता है।
लंबे समय तक जब कोई एक ही स्थिति में बैठा रहता है तो इन तंत्रिकाओं पर दबाव पड़ता है जिससे पैरों तक खून की आवाजाही रूक जाती है। जब दोबारा थोड़ा हिलने-डुलने से ऑक्सीजन पहुंचने लगती है तो सब पहले जैसा ही नॉर्मल हो जाता है। ऐसा सिर्फ पैरों में ही नहीं होता है बल्कि हथेली, बाजूओं में भी होता है।