हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में गाने का मौका दिया था। और वो रातो रात ही सोशल मीडिया पर छा गई। इसके बाद उनकी निजी जिदंगी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होनें बेटी के बारे में बताया था। जब रानू मंडल से बेटी के बारे में ना मिलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उसकी कोई परिस्थिति थी, इसलिए वो मुझसे मिलने नहीं आती थी। मैं उसे दोष नहीं देती। ‘Its Enough’। इसके बाद रानू को अंग्रेजी में बोलने की वजह से निशाना बनाया गया।
हिंदी सिनेमा की सुर-सम्राज्ञी कही जाने वाली लता मंगेशकर ने रानू को नकल करने के बजाए ओरिजिनल बनने की सलाह दी तो लोग लता मंगेशकर के पीछे पड़ गये। हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी बात में सहमति जताई और रानू को अपना गाना गाने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर उन्हें कॉपी कैट भी कहा गया था।
अब एक नए वीडियो को लेकर भी रानू मंडल सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। रानू मंडल के इस वीडियो में पत्रकार उनसे सपने सच होने के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन बात करने के दौरान वह उनसे कहती हैं कि सुनाई नहीं दे रहा है और पॉपकॉन खाती दिख रही हैं।