अंबानी खानदान की बहु श्लोका का दिखा हॉट अवतार, शॉर्ट ड्रेस में आईं नजर दरअसल कानपुर के एक एफएम स्टेशन पहुंची रानू मंडल ने वहां भी अपने सुरों की महफ़िल सजाई। वहां उन्होंने अपनी बहुचर्चित एलबम का मशहूर गाना तेरी मेरी गाया। रानू का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। रानू का ये लेटेस्ट वीडियो एक आरजे ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट की है। मालूम हो कि रानू अपने हैवी मेकअप के चलते मजाक का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर उनके खूब मीम्स बनाए गए। जिसमें किसी ने लिखा कि सफेदी कि चमकान से भी ज्यादा चमकदार हैं रानू। तो वहीं किसी यूजर ने लिखा भूतनी और रानू के चेहरे में ज्यादा फर्क नहीं है।