रोज करता था बेटा इतना बड़ा गुनाह, मां को मिली ये खतरनाक सजा, मामला जान दंग रह जाएंगे आप
दरअसल, तमिलनाडु Tamilnadu के कोयंबटूर Coimbatore में रहने वाले राजा ने ये कमाल किया है। उन्होंने इस ईवीएम को बनाने के लिए 300 मीलीग्राम सोना Gold और 1 ग्राम चांदी silver का इस्तेमाल किया। बनाए गए इस ईवीएम में कुल 18 राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्हों को दर्शाया गया है। साथ ही इसमें एक कम्पास भी बनाया गया है जिसमें एक पेंसिल लगी हुई है। इस पेंसिल में एक व्यक्ति का चित्र बनाया गया है, जो कि अपनी उंगली उठाकर लोगों से मतदान करने की अपील करता हुआ नजर आ रहा है।
15 साल से चुपचाप झाड़ू पोछा कर रही थी बुजुर्ग बाई, फिर खुला सनसनीखेज राज, जानकर उड़े लोगों के होश
हालांकि, ये पहली बार नहीं जब राजा नाम के इस शख्स ने इस तरह से कुछ कमाल किया हो। इससे पहले भी ये शख्स कई अनोखी आकृतियां बना चुका है। इनमें महात्मा गांधी , अब्दुल कलाम , सुभाष चंद्र बोस जैसी विभूतियों की आकृति मोमबत्ती पर उकेरी थी। गौरतलब, है कि देश में चुनाव का मौसम है और देश अपने नए प्रधानमंत्री Prime Minister चुनने को तैयार है। 23 मई को पता चलेगा कि दिल्ली delhi की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा।